Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: विधानसभा सत्र के पहले दिन भारी हंगामा, बीजेपी विधायकों ने केजरीवाल के विरोध में लगाए नारे

दिल्ली: विधानसभा सत्र के पहले दिन भारी हंगामा, बीजेपी विधायकों ने केजरीवाल के विरोध में लगाए नारे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सुबह 11 बजे शुरु हुआ। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और वेल तक आ गए। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू […]

(दिल्ली विधानसभा)
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2023 13:55:29 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सुबह 11 बजे शुरु हुआ। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और वेल तक आ गए। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बाद विधनासभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

बीजेपी ने सत्र को बढ़ाने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी ने 3 दिन के इस विधानसभा सत्र को इस बार 10 दिन बढ़ाने और सत्र के दौरान प्रश्नकाल को जोड़ने की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए उन पर आरोप लगाया कि, आप सरकार सत्र में सवालों से बचने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि विधानसभा सत्र से प्रश्नकाल को हटाए जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

विधानसभा सत्र में नहींं होगा प्रश्नकाल

सत्र में प्रश्नकाल के ना होने से नाराज विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि, सत्र में प्रश्नकाल को नहीं जोड़े जाने का काम सरकार जानबूझ के कर रही है। हम लोग इसे लेकर भी विधानसभा में विरोध दर्ज कराएंगे। उधर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा है कि प्रश्नकाल के लिए सवाल लगाए जाने के लिए एक समय निर्धारित किया गया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार