Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Exit Poll: MCD में AAP की झाड़ू से साफ़ होगी भाजपा ?

Exit Poll: MCD में AAP की झाड़ू से साफ़ होगी भाजपा ?

नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीते दिन एमसीडी चुनाव के लिए मतदान किए गए और आठ दिसंबर को इसके नतीजे आ जाएंगे. इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2022 18:23:46 IST

नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीते दिन एमसीडी चुनाव के लिए मतदान किए गए और आठ दिसंबर को इसके नतीजे आ जाएंगे. इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे, लेकिन यहाँ भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. आइए अब आपको इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के बारे में बताते हैं, इस एग्जिट पोल से जानने की कोशिश करते हैं कि एमसीडी में किसका मेयर बनने वाला है-

इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं, साथ ही कांग्रेस सिर्फ 3-7 सीटों पर सिमटती नज़र आ रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का झाड़ू चलने वाला है. वोट शेयर की बात करें तो MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिले तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% लोगों ने वोट डाले गए, इसके अलावा दस फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में डाले गए हैं.

15 सालों से बीजेपी के कब्जे में हैं एमसीडी

साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। उस दौरान एमसीडी तीन भागों में बंटी हुई थी, जिसमें बीजेपी ने 181, आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि साल 2007 से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है।

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट

Tags