Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, मुक्त कराई 80 करोड़ की जमीन

Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, मुक्त कराई 80 करोड़ की जमीन

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम तुस्याना की अधिसूचित जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. आपको बता दें कि प्राधिकरण की टीम ने करीब 40 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वहीं इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के […]

illegal colony
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2024 09:45:01 IST

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम तुस्याना की अधिसूचित जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. आपको बता दें कि प्राधिकरण की टीम ने करीब 40 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

वहीं इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि यह गांव तुस्याना प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में स्थित है. कुछ कालोनाइजर गांव की जमीन पर अवैध निर्माण करके कॉलोनी काट रहे थे. वहीं परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-3 के मैनेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के साथ 1 फ़रवरी सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. टीम ने बुलडोजर चलाकर करीब 40 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है. वहीं 5 जेसीबी और 1 डंपर का प्रयोग करके यह कार्रवाई की गई।

ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए. प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।