Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Rains : दिल्ली-NCR में बारिश से मस्त हुआ मौसम, ट्विन टावर वाले इलाके में मिली राहत

Delhi Rains : दिल्ली-NCR में बारिश से मस्त हुआ मौसम, ट्विन टावर वाले इलाके में मिली राहत

नई दिल्ली, Delhi Rains : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार शाम को बारिश होने की वजह से मौसम बहुत ही सुहावना हो गया है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शाम को जोरदार बारिश हुई, वहीं, नोएडा में ढहाए गए ट्विन टावर […]

UP rains
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 21:07:40 IST

नई दिल्ली, Delhi Rains : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार शाम को बारिश होने की वजह से मौसम बहुत ही सुहावना हो गया है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शाम को जोरदार बारिश हुई, वहीं, नोएडा में ढहाए गए ट्विन टावर के आसपास के इलाकों में यह बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है.

नॉएडा में बारिश से राहत

दरअसल नॉएडा का ट्विन टावर रविवार को ढहा दिया गया था, जिसके बाद आसपास काफी धूल जमा हो गई थी. नोएडा अथॉरिटी ने धूल को हटाने के लिए कई टैंकरों से पानी का भी झिड़काव किया था, लेकिन इसका कोई ख़ास असर नहीं हुआ, ऐसे में सोमवार शाम को हुई तेज बारिश ने वहां रहने वाले लोगों को धूल से राहत दे दी. मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया था. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. दिल्ली के कई इलाकों और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में भारी बारिश देखने को मिली.

मौसम विभाग की मानें तो, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं कल का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने के आसार हैं.

मालूम हो कि मॉनसून के चलते देशभर के ज्यादातर राज्यों में इस समय बारिश हो रही है, इसी कड़ी में यूपी, बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों से लेकर तमिलनाडु, केरल आदि वाले दक्षिण के राज्यों में भी तेज बरसात देखने को मिल रही है.

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार