Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे पार्टी की कमान, चुनाव को लेकर करेंगे ये काम

Delhi: अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे पार्टी की कमान, चुनाव को लेकर करेंगे ये काम

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को AAP के वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Manish Sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 15:26:50 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को AAP के वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मनीष सिसोदिया जमानत पर जेल से आने के बाद फिर से राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में मनीष सिसोदिया पार्टी की कमान संभालते नजर आ रहे हैं.

2025 विधानसभा चुनाव

AAP की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. साल 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. अभी केजरीवाल जेल में हैं इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता के कारण माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया तैयारियों की कमान संभालेंगे और पार्टी कार्य़कर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे.

दो विधानसभा चुनाव में AAP का प्रदर्शन रहा है बेहतर

बीते दो विधानसभा चुनाव में AAP का प्रदर्शन बेहतर रहा है और इसने भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाई है. AAP अपने प्रदर्शन को फिर से दोहराने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर AAP का मुकाबला बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस से भी होगा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले