Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस ने VHP और बजरंग दल पर किया केस दर्ज, शोभा यात्रा का आयोजक प्रेम शर्मा गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस ने VHP और बजरंग दल पर किया केस दर्ज, शोभा यात्रा का आयोजक प्रेम शर्मा गिरफ्तार

नई दिल्ली। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि दिल्ली पुलिस ने वीएचपी और बजरंग दल के नेताओं पर केस दर्ज किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएचपी नेता प्रेम शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रेम शर्मा […]

vhp-bajrang dal
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 17:47:24 IST

नई दिल्ली। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि दिल्ली पुलिस ने वीएचपी और बजरंग दल के नेताओं पर केस दर्ज किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएचपी नेता प्रेम शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रेम शर्मा शोभायात्रा का आयोजक है.

पुलिस ने बताया कि प्रेम शर्मा को बिना इजाजत शोभायात्रा निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस प्रेम शर्मा को शोभायात्रा का आयोजक बता रही है जिस वजह से प्रेम शर्मा पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसा है.

अब तक क्या हुआ

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश जैसे आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया, जबकि दूसरे पक्ष का दावा है कि जुलूस की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया.

आपको बता दें कि अब मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा कुल 14 टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा अब तक 100 बदमाशों की पहचान की जा चुकी है।