Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पुलिस चाइनीज़ मांझे पर सख्त, चाइनीज मांझे के बड़े गोदाम पर मारा छापा

दिल्ली पुलिस चाइनीज़ मांझे पर सख्त, चाइनीज मांझे के बड़े गोदाम पर मारा छापा

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस चाइनीज़ मांझे के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है, जिसके तहत नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में चाइनीज मांझा के गोदाम पर पुलिस की छापेमारी हुई है. गोदाम से चाइनीज़ मांझे के 11760 रोल बरामद किए गए हैं. यह रोल 205 कार्टन में भरे थे, वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी […]

Delhi police strict on chinese manjha
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 20:09:59 IST

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस चाइनीज़ मांझे के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है, जिसके तहत नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में चाइनीज मांझा के गोदाम पर पुलिस की छापेमारी हुई है. गोदाम से चाइनीज़ मांझे के 11760 रोल बरामद किए गए हैं. यह रोल 205 कार्टन में भरे थे, वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं, किराए के गोदाम में यह काम चल रहा था, जहाँ ये छापेमारी की गई है.

चाइनीज मांझे ने ली लोगों की जान

बता दें कि दिल्ली में साल 2017 से चाइनीज मांझा पर बैन है. दो दिन पहले दिल्ली में एक बाइक सवार की चाइनीज मांझा लगने की वजह से मौत हो गई थी. इससे पहले, रोहिणी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब एक ट्रक चालक के गले में मांझा फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मंगलवार को दिल्ली के मालवीय नगर में चाइनीस मांझा से पतंग उड़ा रहे 10 साल के बच्चे की पतंग बिजली के तार में फंस गई जिससे वह झुलस गया. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में बीती रात पुलिस ने छापेमारी करके चाइनीस मांझा बेचने वाले दुकानदार को भी पकड़ा है.

पकड़े जाने पर होगी सज़ा

दिल्ली सरकार की अधिसूचना के मुताबिक चीनी मांझा के उपयोग, कब्जे या बिक्री में लगे लोगों को 1 लाख रुपये का जुर्माना या पांच साल तक की कैद या दोनों की सज़ा हो सकती है. पतंगबाजी के लिए सिर्फ सामान्य सूती धागे की ही अनुमति है. चाइनीज मांझे को लेकर दिल्ली पुलिस अब सख्त हो गई है. राजधानी में अगर कोई भी व्यक्ति चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि राजधानी में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध है. बावजूद इसके इसका प्रयोग किया जा रहा है, ऐसे में अगर कोई इसका इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Tags