Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather Update: दिल्ली में दो दिन और नहीं रुकने वाली बारिश, लग सकता है भीषण जाम

Delhi Weather Update: दिल्ली में दो दिन और नहीं रुकने वाली बारिश, लग सकता है भीषण जाम

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. फ़िलहाल, दिल्ली वालों को इस बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो और दिनों तक बारिश की संभावना जताई […]

Delhi Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2022 19:39:03 IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. फ़िलहाल, दिल्ली वालों को इस बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो और दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. तीन दिनों से लगातार हो रही इस बारिश से राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में जलभराव होने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है.

दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बारिश होने के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या हुई, वहीं लोगों को दफ्तर जाने में भी परेशानी हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन तक और भारी बारिश का अनुमान जताया है. राजधानी के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ और कई अहम मार्गों पर गड़ियां घंटों जाम में ही फंसी रही.

तापमान में आई गिरावट

राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने दिल्ली वालों को गर्मी से राहत दे दी है. बारिश की वजह से राजधानी में तापमान में गिरावट देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुटबैक, शनिवार को राजधानी में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की. लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिर गया और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 27.2 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया. रविवार सुबह भी राजधानी में हल्की बूंदा-बांदी हुई और रविवार को भी तापमान सामान्य से कम ही रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है.