Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Riots: IB अफसर मर्डर केस में AAP पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 10 पर आरोप तय

Delhi Riots: IB अफसर मर्डर केस में AAP पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 10 पर आरोप तय

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. उसके अलावा 10 आरोपियों पर भी हत्या के चार्ज लगा दिए गए हैं. बता दें, ये पूरा मामला दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या से जुड़ा हुआ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2023 20:43:20 IST

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. उसके अलावा 10 आरोपियों पर भी हत्या के चार्ज लगा दिए गए हैं. बता दें, ये पूरा मामला दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या से जुड़ा हुआ है जिसमें आज (23 मार्च) कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका को भी कोर्ट ने तय कर दिया है जिसे हत्या में अहम माना गया है.

ताहिर हुसैन की भूमिका अहम

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ताहिर लगातार ऐसे काम कर रहा था जिससे इलाके में भीड़ को उकसाया जाए, साथ ही वह उन पर नज़र रख रहा था. हिंदुओं को टारगेट करने के लिए उसने ये सब कुछ किया. इस मामले में ताहिर समेत 10 अन्य आरोपियों पर सेक्शन 147,148,153A, 302, 365, 120B, 149, 188 और आईपीसी की धारा 153A के तहत आरोप तय किए गए हैं. वहीं आप के पूर्व पार्षद पर सेक्शन 505, 109 और आईपीसी की धारा 114 के तहत भी चार्ज लगा है.

वहीं अंकित शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें विस्तार से इस पूरी वारदात को बताया गया है जिसके अनुसार आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या चाँद बाग़ इलाके में 10 लोगों ने मिलकर की थी. इस दौरान ताहिर हुसैन,, हलील सलमान, समीर भी आरोपियों की इस भीड़ में शामिल थे. दो कुख्यात बदमाशों नाजिम और कासिम समेत 5 और अन्य आरोपी भी इस भीड़ में थे जिसने दिल्ली दंगों के समय में अंकित शर्मा मर्डर को अंजाम दिया.

ऐसे हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस चार्जशीट में कहा गया है कि अंकित शर्मा की बॉडी पर कुल 51 चोटों के निशान थे. सलमान इस मामले में मुख्य आरोपी था, उसी के मोबाइल से वॉयस काल को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंटरसेप्ट किया था. फोरेंसिक जांच में इसी अहम सबूत के आधार पर अंकित के सभी आरोपियों का खुलासा हुआ था.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’