Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Road Accident: कार और DTC बस की भिड़ंत, भयंकर एक्सीडेंट में 3 की मौत… 9 जख्मी

Delhi Road Accident: कार और DTC बस की भिड़ंत, भयंकर एक्सीडेंट में 3 की मौत… 9 जख्मी

  नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां एक कार DTC की बस से जा टकराई. इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण हादसे में 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2023 20:21:54 IST

 

नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां एक कार DTC की बस से जा टकराई. इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण हादसे में 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए दिल्ली दमकल सेवा को बुलाना पड़ा. घायलों में से कई लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है जहां मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. ये पूरा हादसा गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में गोकुलपुरी इलाके स्थित लोनी चक्कर पर हुआ.

घायलों की हालात नाज़ुक

इस सड़क हादसे की पुष्टि जिला पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा मुख्यालय ने की है. बताया जा रहा है कि ये सड़क दुर्घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे हुई जिसकी सूचना पाते ही सबसे पहले थाना गोकुलपुरी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम के वाहनों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. भीषण हादसे से जिस तरह के हालात सड़क पर उत्पन्न हुए उस वजह से एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की लाश बस और कारों में काफी समय तक फंसी रही. इस दौरान मदद के लिए दिल्ली फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया जिसके बाद सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका.

कार में सवार सभी की मौत

सभी घायलों को तत्काल पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां कार में सवार तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने आशंका जताई कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा बाकी 9 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है जिसमें से कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है. बताया जा रहा है भीषण हादसे का शिकार होने वाली इको गाड़ी दिल्ली की ही थी जिसकी DTC बस से टक्कर होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.