Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: नहीं आया हक़ में निर्णय तो रोहिणी कोर्ट से युवक ने किया कूदने का प्रयास

Delhi: नहीं आया हक़ में निर्णय तो रोहिणी कोर्ट से युवक ने किया कूदने का प्रयास

नई दिल्ली; दिल्ली के रोहिणी कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट का निर्णय आने के बाद उसने ऐसा करने का प्रयास किया. हालांकि उसे समय रहते रोक लिया गया. माँ के नाम लिखा सुसाइड नोट […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2023 15:11:16 IST

नई दिल्ली; दिल्ली के रोहिणी कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट का निर्णय आने के बाद उसने ऐसा करने का प्रयास किया. हालांकि उसे समय रहते रोक लिया गया.

माँ के नाम लिखा सुसाइड नोट

दरअसल दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से ये पूरा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने तीसरे फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में युवक को रोहिणी कोर्ट में मौजूद एंबुलेंस की मदद से सरोज अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस दौरान युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में उसने अपनी माँ से माफ़ी मांगी है. बताया जा रहा है कि छलांग लगाने की कोशिश करने वाला युवक काफी समय से तनाव में था.

काफी समय से तनाव में था युवक

इस सुसाइड नोट की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें लिखा था, माफ़ कर देना माँ, आपका बेटा बहुत ही कमज़ोर निकला. मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं और आपको बहुत ज़्यादा मिस भी किया. अब माफ़ कीजिए. मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया. तृपि को बहुत-बहुत प्यार’ अंग्रेजी में लिखे इस सुसाइड नोट में अपनी माँ से माफ़ी मांगी है. युवक का नाम दलजीत बताया जा रहा है पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि युवक काफी स्ट्रेस में था फिलहाल प्रशांत विहार थाना पुलिस इस मामले क जांच कर रही है. युवक गुड़गांव का निवासी बताया जा रहा है. बहरहाल युवक ने ये कदम केवल तनाव में आकर उठाया या वह किसी दूसरी बात से परेशान था इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “