Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Schools Summer Vacation: दिल्ली में गर्मी का प्रकोप, अरविंद केजरीवाल सरकार ने बच्चों के स्कूल की छुट्टियां 8 जुलाई तक बढ़ाई

Delhi Schools Summer Vacation: दिल्ली में गर्मी का प्रकोप, अरविंद केजरीवाल सरकार ने बच्चों के स्कूल की छुट्टियां 8 जुलाई तक बढ़ाई

Delhi Schools Summer Vacation: दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते अरविंद केजरीवाल की सरकार ने स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह तर बढ़ा दी है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि- दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही है. 8वीं तक के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे. बाकी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे.''

Delhi Schools Summer Vaccation
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2019 16:32:07 IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की छुट्टीयों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट करके इस बात का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने लिखा कि-” दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही है. 8वीं तक के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे. बाकी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे.”

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह निर्देश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा. आपको बता दें दिल्ली में 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने वाला था. लेकिन दिल्ली में बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि गर्मी के चलते एनसीआर में भी 8वीं क्लास तक के छात्रों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 2 जुलाई के बाद मॉनसून दस्तक देगा. हालांकि पहले मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में मॉनसून 29 जून तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के आस-पास चक्रवात जैसी स्थिति बनने की बात भी की गई थी. जिसकी वजह से दिल्ली के आस-पास तेज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. अब स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली में 2 जुलाई के बाद बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली में 20 जुलाई के बाद झमाझम बदारिश की संभावना जताई गई है.

ICC Cricket World Cup 2019 New Zealand vs Pakistan Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया से हारकर भी क्या 1992 की तरह विश्व कप जीत जाएगा पाकिस्तान ?

Monsoon Rain In Delhi NCR UP North India: दिल्ली वालों को गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश, जानें कब पहुंचेगा दिल्ली- NCR में मॉनसून

Tags