Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi SSSB Grade II Result: दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ग्रेड 2 रिजल्ट घोषित, जानें अपना कट-ऑफ

Delhi SSSB Grade II Result: दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ग्रेड 2 रिजल्ट घोषित, जानें अपना कट-ऑफ

Delhi SSSB Grade II Result: दिल्ली सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने ग्रेड 2 का कट-ऑफ जारी कर दिया है. एग्जाम में उपस्थित अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना कट-ऑफ देख सकते हैं.

Delhi SSSB Grade II Result
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2019 12:35:41 IST

नई दिल्ली. Delhi SSSB Grade II Result: दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रेड 2 (DASS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और कट-ऑफ चेक कर सकते हैं. दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड बोर्ड द्वारा टीयर 1 एग्जाम 2017 और टीयर 2 एग्जाम 25 नवबंर 2018 को आयोजित किया गया था.

दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा एग्जाम का कट-ऑफ ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. DSSSB की एग्जाम में सफल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना कट-ऑफ (स्कोर कार्ड) जान सकते हैं. एग्जाम का कट-ऑफ जानने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2019 है.

दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की रिपोर्ट्स की मांने तो जनरल कैटेगरी के लिए मेरिट 112.75, ओबीसी 104.5, एससी 94 और एसटी 88.25 है.

DSSSB result: How to check (कैसे चेक करे DSSSB )

  1. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद DSSSB gradeII result लिंक पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  4. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा.
  5. रिजल्ट की एक प्रि अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत भविष्य में आपको पड़ सकती है.

दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया गया है. दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की इस परीक्षा में राज्य भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. इन परीक्षाओं के लिए दिल्ली एनसीआर में लगभग 30 सेंटर बनाएं गए थे.

GPSC Mains Admit Card 2018: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन 2018 मेन्स एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

APPSC Recruitment 2019: आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन लेक्चरर वैकेंसी 2019 नोटिफिकेशन रिलीज, चेक @apsc.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=hHhJA96Vn6g

Tags