Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Unlock: दिल्ली में बस और मेट्रो खुलते ही लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Delhi Unlock: दिल्ली में बस और मेट्रो खुलते ही लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Delhi Unlock: दिल्ली में अनलॉक की एक और प्रक्रिया की शुरुआत हुई। सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी कैपिसिटी के साथ दौड़ रही है, करीब एक साल बाद ऐसा हो रहा है जब मेट्रो इस तरह दौड़ने के लिए तैयार है।

Delhi Unlock
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2021 11:55:47 IST

नई दिल्ली. दिल्ली में अनलॉक की एक और प्रक्रिया की शुरुआत हुई। सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी कैपिसिटी के साथ दौड़ रही है, करीब एक साल बाद ऐसा हो रहा है जब मेट्रो इस तरह दौड़ने के लिए तैयार है।

सौ फीसदी कैपिसिटी से मेट्रो चलने का आज पहला दिन था, ऐसे में सुबह से ही अलग-अलग स्टेशन पर लंबी लाइनें लग गईं। बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन, आनंद विहार मेट्रो स्टेशन, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन समेत दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर सुबह लंबी लाइनें दिखीं।

सारे मेट्रो स्टेशन के खुलने के बाद से ही जमा भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं दिख रहा।

कई जगह आई दिक्कत

मेट्रो में कुछ देर दिक्कत आने के कारण कुछ स्टेशन पर गेट भी नहीं खुले, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग इस बात से खुश थे कि लंबे वक्त के बाद मेट्रो पूरी कैपिसिटी में चलने से कुछ आसानी होगी, लेकिन पहले ही दिन जमकर गड़बड़ी दिखी।

बसों में भी भीड़

सोमवार को अनलॉक की नई किस्त खुली तो मेट्रो के साथ-साथ अब डीटीसी की बसें भी फुल कैपिसिटी से चल पाएंगी। सोमवार सुबह दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बसों पर लोग सफर करते हुए नज़र आए, इस बीच कोविड गाइडलाइन्स का पालन चिंता का विषय रहा।

Kargil Diwas: हमें पाकिस्तान की जमीन पर कब्जा करने देना चाहिए था- जनरल वीपी मलिक

NPS Multiple Benefits: नेशनल पेंशन स्कीम ऑफर्स के कई फायदे, जानें कौन-कौन से मिलेंगे लाभ

Tags