Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं, छाया रहेगा कोहरा

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं, छाया रहेगा कोहरा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार देर शाम से लेकर रात तक झमाझम बारिश (Delhi Rain) हुई। इसके बाद भी दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण (Air pollution) से राहत नहीं मिली। यहां अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है, लेकिन न्यूनतम तापमान कम कम नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों तक […]

Delhi Weather
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 08:45:10 IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार देर शाम से लेकर रात तक झमाझम बारिश (Delhi Rain) हुई। इसके बाद भी दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण (Air pollution) से राहत नहीं मिली। यहां अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है, लेकिन न्यूनतम तापमान कम कम नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों तक हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं। बुधवार को दिल्ली में कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना है।

छाया रहेगा कोहरा

आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में सुबह के वक्त अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने आगे भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। राजधनी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार सुबह मध्यम कोहरा रहेगा। बुधवार सुबह को भी मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है। अधिक नमी के कारण विजिबिलिटी कमजोर रहेगी। मौसम विज्ञानियों की सलाह है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

दिल्ली में हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर पूर्व दिशा से केवल चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। शाम और रात के वक्त इनकी रफ्तार और कम हो जाएगी और इसका सीधा असर यह होगा कि अब दिल्ली में धुंध के साथ कोहरा भी छाया रह सकता है। बता दें कि सोमवार शाम से लेकर देर रात तक राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई।