Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather Updates: दिल्ली में 40 डिग्री तक पहुँच सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Updates: दिल्ली में 40 डिग्री तक पहुँच सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Updates नई दिल्ली, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में गर्मी का प्रकोप (Delhi Weather Updates) जारी है, देश भर के विभिन्न राज्यों में अप्रैल आने से पहले ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है, आए दिन पारा आसमान छू रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा (Temperature) लगातार चढ़ता […]

Delhi Weather Updates
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2022 21:55:28 IST

Delhi Weather Updates

नई दिल्ली, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में गर्मी का प्रकोप (Delhi Weather Updates) जारी है, देश भर के विभिन्न राज्यों में अप्रैल आने से पहले ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है, आए दिन पारा आसमान छू रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा (Temperature) लगातार चढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में 29-30 मार्च तक दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक राजधानी में लू की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक, “30 मार्च के लिए फरीदाबाद और गुड़गांव सहित दक्षिण हरियाणा में हीटवेव की स्थिति हो सकती है, हालांकि, दिल्ली के कुछ हिस्सों में 29-30 मार्च को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है. महीने के बाकी दिनों में दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है.” मौसम विभाग के मुताबिक हवा के रुख के कारण एक अप्रैल से अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है.

इन राज्यों में पड़ सकती है भीषण गर्मी

IMD के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में गर्मी का असर अभी और भी बढ़ने वाला है. अगले 4 से 5 दिनों में इन राज्यों में भीषण लू चलने के आसार हैं. वहीं, फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है, IMD के मुताबिक, मौसम अभी कुछ दिनों तक शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं है. मौसम शुष्क के बीच दिन के समय सूरज की तपिश से तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है.

 

यह भी पढ़ें:

Oscar Awards 2022: पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़

जानिए कौन है Brajesh Pathak जिन्हें योगी सरकार 2.0 में बनाया गया डिप्टी सीएम