Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के बुराड़ी में इमारत गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, 12 घायल

दिल्ली के बुराड़ी में इमारत गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, 12 घायल

दिल्ली के बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। फायर सर्विस अधिकारियों के मुताबिक, हादसा सोमवार शाम करीब 7 बजे हुआ।

Building collapse in Burari, CM atishi, Manoj Tiwari
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 09:14:34 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना के कारण  मलबे में दबकर 7 साल की राधिका नाम की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कब हुई घटना

फायर सर्विस अधिकारियों के मुताबिक, हादसा सोमवार शाम करीब 7 बजे हुआ। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। घटना के समय इमारत में मजदूर रह रहे थे। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली गई। घायलों में संजय (28), कृष्णा (30), ज्ञानु (27), रजनी (26), सिमरन (10), खुशी (8), लल्लू (40), सविता (32), सोनिया (16), प्रियंका (14), आकांक्षा (6) और अजय (5) शामिल हैं। सभी घायलों को बुराड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं मलबा हटाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया गया। पूरे इलाके की बिजली काटकर रेस्क्यू ऑपरेशन को प्राथमिकता दी गई। अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया। बता दें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। मैंने स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।”

ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण 20 ट्रेनें लेट, यहां देखें लिस्ट

Tags