Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BJP की जीत के बाद आप की योजनाओं का होगा काम तमाम…, अब बिजली-पानी बिल का क्या होगा बाबू भैया!

BJP की जीत के बाद आप की योजनाओं का होगा काम तमाम…, अब बिजली-पानी बिल का क्या होगा बाबू भैया!

BJP राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है। अब दिल्ली की जनता की निगाहें केजरीवाल के उन वादों पर हैं, जिनके दम पर आम आदमी पार्टी इतने लंबे समय तक सरकार में बनी रहीं। क्या विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीतते ही बिजली और पानी के तगड़ा बिल आने शुरू हो जाएंगे? अब आम आदमी पार्टी की 'मुफ्तवाली ' योजनाओं का क्या होगा?

Arvind Kejriwal and PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2025 16:19:23 IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से काफी पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। चुनाव हो गए और अब नतीजे सबके सामने गए हैं। इस बार चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष स्तर के नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाजअपनी सीट हार गए हैं।

बड़े नेता संघर्ष करते दिखे

केजरीवाल और सिसोदिया ही नहीं, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेता भी संघर्ष करते नजर आए। करीब एक दशक से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। BJP सरकार बनाने के लिए तैयार है। अब दिल्ली की जनता की निगाहें केजरीवाल के उन वादों पर हैं, जिनके दम पर आम आदमी पार्टी इतने लंबे समय तक सरकार में बनी रहीं। क्या विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीतते ही बिजली और पानी के तगड़ा बिल आने शुरू हो जाएंगे? अब आम आदमी पार्टी की ‘मुफ्तवाली ‘ योजनाओं का क्या होगा?

योजनाओं को बंद करने का दावा

दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उसने ऐसे प्रयोग किए जो भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक नहीं हुए थे. मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा से लेकर मुफ्त चिकित्सा सुविधा तक पार्टी ने इन योजनाओं पर खूब पैसा खर्च किया। बीजेपी ने ऐसी योजनाओं को ‘मुफ्त बीज’ कहकर विरोध जताया था. दिल्ली चुनाव में भी इन योजनाओं को मुद्दा बनाया गया। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो ऐसी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने इन ‘मुफ्त बीज’ योजनाओं के दम पर जनता के बीच बीजेपी के खिलाफ डर का माहौल बनाने की खूब कोशिश की.

पीएम मोदी को आना पड़ा आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की योजनाएं इस कदर मुद्दा बनीं कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मंच से यह घोषणा करनी पड़ी कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। यहां तक ​​कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी।

क्या ये योजनाएं बंद हो जाएंगी ?

अब सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी के सत्ता से बाहर होने के बाद दिल्ली की जनता पर क्या असर होगा. अभी तक दिल्ली में 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त है. इसके अलावा दिल्ली में महिलाओं के लिए बस यात्रा भी पूरी तरह से मुफ्त है. ऐसे में जनता के मन में सवाल है कि क्या ये योजनाएं बंद हो जाएंगी. इसका जवाब है- नहीं. भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि ये योजनाएं बंद नहीं होंगी. हालांकि, देखना ये है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी इन योजनाओं में किस तरह का बदलाव करती है. फिलहाल सभी योजनाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी.

यह भी पढ़ें :-

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत की रणनीति कुछ ऐसी रही, सपा से हुई ये चूक