Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसों से भरा बैग बरामद, विदेशी करेंसी लेकर भागने की थी तैयारी

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसों से भरा बैग बरामद, विदेशी करेंसी लेकर भागने की थी तैयारी

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी और सोने की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों का भंडाफोड़ किया है। कस्टम विभाग के मुताबिक, आरोपी युवक के पास से 20,000 अमेरिकी डॉलर, 5,25,500 और 1,000 बरामद हुए है। जब्त विदेशी नोटों की कुल कीमत 1,35,01,150 आंकी गई है।

Smuggling Foreign Currency at IGI airport
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 09:41:19 IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी और सोने की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने विदेशी करेंसी तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लगभग 1.35 करोड़ के विदेशी नोट बरामद किए गए है.

तस्करी का मामला

कस्टम विभाग के मुताबिक, आरोपी युवक के पास से 20,000 अमेरिकी डॉलर, 5,25,500 और 1,000 बरामद हुए है। जब्त विदेशी नोटों की कुल कीमत 1,35,01,150 आंकी गई है। आरोपी ने नोटों को काले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाकर ले जाने की कोशिश की। पूछताछ में युवक ने भारत से बाहर विदेशी मुद्रा की तस्करी की योजना स्वीकार की। कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपी की योजना आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से हैदराबाद और फिर संयुक्त अरब अमीरात के रस अल खैमा जाने की थी। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके सामान की तलाशी में तस्करी का खुलासा हुआ।

सोने की भी तस्करी

कस्टम विभाग ने हाल ही में एक अन्य मामले में दुबई से आए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मोजे में सोना छिपाकर भारत लाने की कोशिश की थी। बरामद सोने की कुल कीमत 81.76 लाख आंकी गई। विभाग के अनुसार, आरोपी के पास से 1,259 ग्राम वजनी सोने के पेस्ट से बना कैप्सूल मिला। इसे भूरी पॉलिथीन में पैक किया गया था। जांच के दौरान सोने के पेस्ट से 1,101 ग्राम वजन का आयताकार सोने का बार निकाला गया। दोनों मामलों में कस्टम विभाग ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी के इन मामलों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों में होगी बर्फबारी, जानें आज राज्यों में कैसा रहेगा मौसम