Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी जाहिल पार्टी है… नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने रचा षड्यंत्र, सांसद ने दी गाली

बीजेपी जाहिल पार्टी है… नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने रचा षड्यंत्र, सांसद ने दी गाली

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के लिए लोकसभा सांसद पप्पू यादव मैदान में उतर गए हैं. वह आज (25 जनवरी) कालकाजी में जनसभा करेंगे. इस बीच, पप्पू यादव ने दावा किया कि सिर्फ कांग्रेस ही आप को हरा सकती है और बीजेपी में कोई दम नहीं है.

BJP is an illiterate party... Narendra Modi-Amit Shah conspired, MP abused
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2025 15:11:58 IST

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के लिए लोकसभा सांसद पप्पू यादव मैदान में उतर गए हैं. वह आज (25 जनवरी) कालकाजी में जनसभा करेंगे. इस बीच, पप्पू यादव ने दावा किया कि सिर्फ कांग्रेस ही आप को हरा सकती है और बीजेपी में कोई दम नहीं है. पप्पू यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “केवल कांग्रेस ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा सकती है.

चुनाव का रुख बदल देगी

बीजेपी बहुत बेकार अज्ञानी पार्टी है, इसमें कोई दम नहीं है. कांग्रेस अगले एक हफ्ते में दिल्ली चुनाव का रुख बदल देगी.” गरीब, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के सभी वर्ग और मध्यम वर्ग तेजी से कांग्रेस की ओर रुख कर रहे हैं, उनका जनाधार लौट रहा है। इस बीच कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने बताया कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में अपनी बात रखेंगे. वहीं कालकाजी में अलका लांबा का मुकाबला सीएम आतिशी और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से है.

काफी मुखर रहते हैं

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने 21 जनवरी को बादली में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के समर्थन में प्रचार किया था. इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि हवा में बदलाव की लहर है. वहीं पप्पू यादव सोशल मीडिया पर भी काफी मुखर रहते हैं. हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

बेटियों का अपमान किया

वहीं उन्होंने कहा था, ”रमेश बिधूड़ी ने सिर्फ प्रियंका गांधी जी का ही नहीं बल्कि पूरे देश की बेटियों का अपमान किया है. नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और नड्डा जी ने देश की बेटियों का अपमान करने की साजिश रची है।’ सदन में सांसद दानिश अली को गाली देकर सदन का अपमान करने वाले को टिकट देने की साजिश है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी निकले देशद्रोही, आतंकवादियों से है कनेक्शन, एफआईआर कराए जाने की हुई मांग!