नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर सुधार हुआ है। इसके तहत ग्रेप-4 की सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं। हालांकि ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू रहेंगी। आज यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है।
आपको बता दें कि ग्रेप-4 की पाबंदियां तब लगाई जाती हैं जब एक्यूआई 400 के आंकड़े को छू लेता है। ग्रेप-4 के तहत जो पाबंदियां लागू रहती हैं उनमें निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक शामिल है। हालांकि रेलवे, एयरपोर्ट, बस टर्मिनल, रक्षा और अस्पताल जैसी सार्वजनिक महत्व की परियोजनाओं को इससे छूट दी गई थी।
बुधवार(15/01/25 ) की सुबह 5:30 बजे भारतीय समय के अनुसार सफदरजंग इलाके में मध्यम कोहरे के साथ हवा शांत थी। वहीं न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई थी। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद पाबंदियां बढ़ा दी गई थी। प्रदूषण बढ़ने और वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद GRAP-4 लागू किया गया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4 (GRAP-IV) की पाबंदियां लागू कर दी थी।
यह भी पढ़ें :-
अरबपति जेफ बेजोस ने लॉन्च किया न्यू ग्लेन रॉकेट, 50 साल पुराना लॉन्च पैड का इस्तेमाल
सिनेमा लवर डे पर स्पेशल ऑफर, इमरजेंसी और आजाद फिल्म सिर्फ 99 रुपये में देखने का मौका