Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इस साल शुरू होगी Delhi Metro की गोल्डन लाइन, जानें क्या होगा रूट

इस साल शुरू होगी Delhi Metro की गोल्डन लाइन, जानें क्या होगा रूट

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का विस्तार लगातार जारी है और अब 'गोल्डन लाइन' के रूप में एक नई मेट्रो लाइन को जोड़ा गया है। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत बनाई जा रही गोल्डन लाइन, मेट्रो की 10वीं लाइन होगी। इस लाइन की कुल लंबाई 25.82 किलोमीटर होगी और यह 15 स्टेशनों को जोड़ेगी.

Delhi Metro Golden Line Route
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2025 14:29:41 IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का विस्तार लगातार जारी है और अब ‘गोल्डन लाइन’ के रूप में एक नई मेट्रो लाइन को जोड़ा गया है। यह लाइन एयरोसिटी से तुगलकाबाद को जोड़ेगी और शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। लेकिन क्या आप जानते है इससे पहले इस लाइन को ‘सिल्वर लाइन’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन नवंबर 2023 में इसे ‘गोल्डन लाइन’ नाम दिया गया और जनवरी 2024 में इसे आधिकारिक रूप से मान्यता मिली। वहीं अब खबर है कि इस साल 2025 में इस लाइन को शुरू किया जा सकता है. वहीं आइए जानते है कि मेट्रो का रूट क्या होगा।

दिल्ली मेट्रो की 10वीं लाइन

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत बनाई जा रही गोल्डन लाइन, मेट्रो की 10वीं लाइन होगी। इस लाइन की कुल लंबाई 25.82 किलोमीटर होगी और यह 15 स्टेशनों को जोड़ते हुए महिपालपुर, छतरपुर, वसंत कुंज, आईसीएनओयू, साकेत और संगम विहार जैसे महत्वपूर्ण इलाकों से गुजरेगी। इस परियोजना के तहत 5 किमी लंबी जुड़वां सुरंग, भूमिगत रैंप, कट-एंड-कवर सुरंग बॉक्स और कई भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि यात्रा का समय भी काफी कम होगा।

भीड़भाड़ होगी कम

दिल्ली में यातायात की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बनाई जा रही गोल्डन लाइन, दक्षिण दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों से यात्रा को अधिक आसान बनाएगी। एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक इस कॉरिडोर के शुरू होने से दिल्ली के कई प्रमुख व्यापारिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि मेट्रो के इस विस्तार से यात्रियों को कई लाभ मिलेंगे और उनकी यात्रा और आसान बनेगी।

ये भी पढ़ें: अश्लीलता की तोड़ी सारी सीमाएं…हनी सिंह के Maniac गाने पर खड़ा हुआ विवाद, नीतू चंद्रा ने दायर की याचिका

Tags