नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। 23 जनवरी से परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो रही है। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जानकारी के अनुसार, रिहर्सल के दौरान कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जबकि कुछ जगहों के रूट को डायवर्ट किया गया है.
फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी। यह कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी।
विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ 22 जनवरी शाम 6 बजे से बंद रहेगा।
रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर 22 जनवरी रात 11 बजे से यातायात बंद होगा।
23 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से सी-हेक्सागन-इंडिया गेट से लेकर परेड के तिलक मार्ग पार करने तक क्रॉस ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोनों तरफ से ट्रैफिक नहीं चलेगा।
ट्रैफिक पुलिस अनुसार वाहन चालक बंद रास्तों के बजाए इस रास्तों का उपयोग कर सकते हैं.
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, लोधी रोड टी-पॉइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, डीबी गुप्ता रोड और शीला सिनेमा रोड का उपयोग करें।
अजमेरी गेट के लिए मिंटो रोड और भवभूति मार्ग का इस्तेमाल करें।
इसी के साथ पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: पूछताछ में हुआ खुलासा, हमले के समय घोड़े बेच कर सो रहे थे सैफ अली खान के सिक्योरिटी गार्ड्स