Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी के साथ प्रेमी को पकड़ा, पति हुआ आग बबूला, उखाड़ दिया ऐसा चीज…

पत्नी के साथ प्रेमी को पकड़ा, पति हुआ आग बबूला, उखाड़ दिया ऐसा चीज…

सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग बबूला हो गया, उसने युवक और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी बताया जा रहा है आरोपी ने युवक के नाखून भी उखाड़े दिए थे...

DELHI SHASTRI PARK MURDER
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2024 21:25:07 IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मृतक का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था और उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक युवक की पहचान शास्त्री पार्क निवासी 21 वर्षीय युवक के रूप में हुई है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग बबूला हो गया, उसने युवक और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी बताया जा रहा है आरोपी ने युवक के नाखून भी उखाड़े दिए थे । गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

अस्पताल में किया रेफर

सोमवार सुबह हुई घटना डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सोमवार दोपहर मारपीट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक घायल को उसके परिजनों ने जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती करा दिया था। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची लेकिन घायल की हालत कुछ भी बताने की हालत में नहीं थी। उसकी हालत गंभीर होती देख उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ट्रीटमेंट के दौरान मौत

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इसी बीच सोमवार रात 9 बजे जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़ित के घर के पास रहने वाले अजमत ने उसकी पिटाई की थी। जिससे उसकी मौत हो गई। जब अजमत को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे जब वह काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी आपत्तिजनक स्थिति में थी। यह देख वह अपना आपा खो बैठा और पीड़ित और उसकी पत्नी दोनों की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें :-

250 साल पुराने मंदिर को खुलवाने की मांग, सच को छिपाने की हो रही थी साजिश, सर्वे में उठा पर्दा

Tags