नई दिल्ली: आप आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता से जाट बिरादरी के नेता केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं. बता दें हाल ही में केजरीवाल ने बीजेपी पर जाट बिरादरी से वादा खिलाफी का आरोप लगाया था और इस कारण जाट बिरादरी के नेता आभार जताने पहुंचे थे. इसी दौरान नेता ने जाट आरक्षण को लेकर सरकारें वादा तो करती है, लेकिन उन वादों पूरा करने का काम कोई भी सरकार नहीं करती।
आज अपने निवास पर जाट समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने पिछले 10 सालों से आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा ठगे जाने पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की, दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय हो रहा है। आम आदमी पार्टी जाट समाज की इस जायज़ मांग के साथ है। pic.twitter.com/OqXgLUpsNA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z-Morh टनल का किया उद्घाटन, सोनमर्ग को मिलेगा हर मौसम में संपर्क
चीन ने फिर चली घुसपैठ की चाल, LAC के पास की मिलिट्री ड्रिल, जिनपिंग के मंसूबे नाकाम करेगा भारत