Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रियंका ने पलट दी बाजी, अरविंद केजरीवाल की कर दी तारीफ, दिल्ली की सियासत हुई गर्म

प्रियंका ने पलट दी बाजी, अरविंद केजरीवाल की कर दी तारीफ, दिल्ली की सियासत हुई गर्म

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाया गया और जेल भेजा गया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 'गारंटी आदमी' बताया. दिल्ली में कूड़े के मुद्दे पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी 15 साल तक एमसीडी में रही. आप दो साल से एमसीडी में काम कर रहे हैं. जल्द ही खत्म होंगे कूड़े के पहाड़.

Priyanka turned the tables, praised Arvind Kejriwal, Delhi politics heated up
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 20:05:58 IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. बीजेपी की चार्जशीट पर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. वहीं आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा कि यहां अरविंद केजरीवाल के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाया गया और जेल भेजा गया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को ‘गारंटी आदमी’ बताया.

खत्म होंगे कूड़े के पहाड़

दिल्ली में कूड़े के मुद्दे पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी 15 साल तक एमसीडी में रही. आप दो साल से एमसीडी में काम कर रही है.  कूड़े के पहाड़ जल्द ही खत्म होंगे . यमुना की सफाई पर आप नेता ने कहा कि खुद अरविंद केजरीवाल ने बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बताया है.  इसके लिए थोड़ा वक्त चाहिए लेकिन हम विश्वास दिलाते हैं कि सभी वादे पूरे किये जायेंगे. वहीं आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी आज बूथ जीतने का प्लान तैयार कर रही है. जबकि आम आदमी पार्टी अपने गठन के बाद से ही बूथ पर काम कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच भेज रही है. आप आज से नहीं बल्कि वर्षों से बूथ को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।

उम्मीदवार घोषित किया

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोपों का जवाब देते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे और उनसे किए गए वादे भी पूरे होंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है. आप ने इस बार कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है. लोगों का काम है अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है.

 

ये भी पढ़ें: टीचर को 12 साल का स्टूडेंट ने किया प्रेग्नेंट, नाबालिग लड़का बना बाप, DNA से खुला राज!