नई दिल्ली : शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का काफिला 14 दिसंबर को दिल्ली में कूच करने की कोशिश करेगा। मंगलवार को शंभू और खनौरी में आंदोलन को 303 दिन पूरे हो गए, जबकि खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल को 15 दिन पूरे हो गए। केंद्र सरकार की ओर से कोई बातचीत शुरू नहीं की गई है। बुधवार को मोर्चे की जीत के लिए गुरुद्वारों और अन्य आस्था स्थलों पर अरदास की जाएगी।
पंजाब से लगता हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जाने से कुछ किसानों के जख्मी होने के बाद प्रदर्शनकरी किसानों ने रविवार 8 दिसंबर को दोपहर को दिल्ली की ओर पैदल मार्च स्थगित कर दिया था।
रविवार को 101 किसानों का काफिला शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू किया, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाए गए कई बैरिकेड्स के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि, हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को चाय और बिस्किट देकर और उन पर फूल बरसाकर चौंका दिया। किसान नेताओं ने इसे ड्रामा बताया।
यह भी पढ़ें :-
अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, कहा पिछला साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा
सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ लगाया ठुमका, डांस का वीडियो वायरल