Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिर सुहाना हुआ Delhi का मौसम, कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश

फिर सुहाना हुआ Delhi का मौसम, कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है जहां गुरुवार को भी दिल्ली में गरज़ के साथ झमाझम बारिश हुई. हालांकि एक दिन पहले ही बुधवार की शाम को दिल्ली में ठीक-ठाक बादलों का डेरा नज़र आने लगा था लेकिन इस दौरान हल्की-बूंदाबांदी ही हुई थी. लेकिन आसमान गुरुवार की सुबह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 18:35:36 IST

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है जहां गुरुवार को भी दिल्ली में गरज़ के साथ झमाझम बारिश हुई. हालांकि एक दिन पहले ही बुधवार की शाम को दिल्ली में ठीक-ठाक बादलों का डेरा नज़र आने लगा था लेकिन इस दौरान हल्की-बूंदाबांदी ही हुई थी. लेकिन आसमान गुरुवार की सुबह एकदम साफ़ देखा गया था. ऐसे में शाम होते-होते एक बार फिर दिल्ली के मौसम ने पलटी मार ली है और राजधानी की सड़कें झमाझम बारिश से भर गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार की शाम हुई अचानक बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी देखी गईं.

अगले कुछ घंटों तक बारिश 

दिल्ली के पटेल नगर, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, सफदरजंग, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लोदी रोड, वसंत विहार, वसंत कुंज समेत कई इलाकों में गुरुवार (30 मार्च) को गरज के साथ बारिश हुई.

 

इन स्थानों पर बरसे बादल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, लाल किला, प्रीत विहार, मध्य-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पालम, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीयनगर, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली (कंझावला, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्स, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम,कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) के साथ-साथ आस पास के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश देखी जा सकती है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बता दें, पिछले तीन वीकेंड से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. पिछले तीन हफ़्तों से लगातार दिल्ली में बारिश देखी जा रही है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है जिससे दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है. आज की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को तापमान न्यूनतम 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में भी दिल्ली में बारिश का ये दौर जारी रह सकता है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल