Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather: दो दिन बाद फिर बदलेगा दिल्ली का मौसम, तेज आंधी-बारिश के लिए अलर्ट जारी

Delhi Weather: दो दिन बाद फिर बदलेगा दिल्ली का मौसम, तेज आंधी-बारिश के लिए अलर्ट जारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम इस समय आंख मिचौली खेलता नज़र आ रहा है. जहां दिल्ली वासियों को कभी धूप तो कभी छांव तो कभी बरसात का मंजर देखने को मिल रहा है. अप्रैल के महीने में इस बार मौसम ने अच्छी-खासी नरमी बरती है. जहां बारिश के मामले में सामान्य से करीब […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 22:34:23 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम इस समय आंख मिचौली खेलता नज़र आ रहा है. जहां दिल्ली वासियों को कभी धूप तो कभी छांव तो कभी बरसात का मंजर देखने को मिल रहा है. अप्रैल के महीने में इस बार मौसम ने अच्छी-खासी नरमी बरती है. जहां बारिश के मामले में सामान्य से करीब 45 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई. बारिश होने से दिल्ली वासियों को काफी राहत है जहां राष्ट्रीय राजधानी में पारा सामान्य से लगातार नीचे चल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन बारिश दिल्ली एनसीआर का मौसम इसी तरह हल्का बनाए रखेगी.

अगले दो दिन के बाद होगी बूंदाबांदी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों बाद यानी 26 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभी पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देने वाला है जिसका असर मैदानी इलाकों में दिखाई देगा. देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना भी नहीं जताई गई है.

सामान्य से कई डिग्री कम रहा तापमान

उधर दिल्ली NCR के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है जहां आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में अब तक सामान से 45 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. सफदरजंग मौसम केंद्र के अनुसार सामान्य तौर पर अप्रैल महीने में 13.9 मिलीमीटर बारिश होती है. इस बार अप्रैल महीने में 20.1 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है. इतना ही नहीं इससे पहले मार्च महीने में भी सामान्य से अधिक बारिश देखी गई थी. इसी के साथ दिल्ली में इस समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. राजधानी के न्यूनतम तापमान की बात करें तो सोमवार को वह 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से चार डिग्री कम है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली