Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कुत्ते के डर से हुई Delivery Boy की मौत! मालिक के खिलाफ केस दर्ज

कुत्ते के डर से हुई Delivery Boy की मौत! मालिक के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद: हैदराबाद में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर एक स्विगी डिलीवरी बॉय की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान के तौर पर हुई है. खबर के मुताबिक वह यहाँ खाना देने आया था. उसी दौरान एक पालतू कुत्ता उनके ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते मृतक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से […]

कुत्ते के डर से हुई Delivery Boy की मौत! मालिक के खिलाफ केस दर्ज
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2023 19:49:32 IST

हैदराबाद: हैदराबाद में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर एक स्विगी डिलीवरी बॉय की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान के तौर पर हुई है. खबर के मुताबिक वह यहाँ खाना देने आया था. उसी दौरान एक पालतू कुत्ता उनके ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते मृतक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. बता दें, यह पूरा मामला हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके का है।

 

खाना देते वक़्त हुई मौत

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान 11 जनवरी को बंजारा हिल्स स्थित लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना देने गया था. जब उसने अपार्टमेंट का दरवाजा खटखटाया, तो कस्टमर का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) उस पर भौंकने लगा और उस पर टूट पड़ा जिसके चलते वह हड़बड़ा कर गिर गया.

 

मालकिन के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद कुत्ते का मालिक रिजवान को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) ले गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है. बंजारा हिल्स पुलिस इंस्पेक्टर एम नरेंद्र ने कहा कि धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था और आगे की तहकीकात जारी है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना