Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजसमंद में मारपीट के बाद तोड़फोड़, तनाव जैसा माहौल, मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

राजसमंद में मारपीट के बाद तोड़फोड़, तनाव जैसा माहौल, मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद में दो युवकों के साथ मारपीट के बाद तनाव जैसा माहौल है, वहीं इस घटना के बाद भारी संख्या में लोग पहुंचे और वाहनों के शीशे फोड़ दिए.

stressful environment
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2024 21:52:45 IST

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद में दो युवकों के साथ मारपीट के बाद तनाव जैसा माहौल है, वहीं इस घटना के बाद भारी संख्या में लोग पहुंचे और वाहनों के शीशे फोड़ दिए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को संभाला.

कहासुनी के बाद मारपीट

मारपीट की घटना की खबर मिलते ही शहर में तनाव जैसा माहौल हो गया है. लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. वहीं इस संबंध में डिप्टी एसपी विवेक सिंह ने कहा कि राजनगर पुलिस थाना सर्कल के मामू भाणेज रोड पर कृष्णा और राहुल बैठे हुए थे तभी तीन-चार युवक पहुंचे. कहासुनी के बाद दोनों युवकों को उन्होंने पीट दिया. इसके बाद राजनगर पुलिस थाने में युवकों के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल क्षेत्र में शांति जैसा माहौल है.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

इस घटना के बाद एएसपी महे्द्र पारिक, डीएसपी विवेक सिंह, राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज रमेश मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोग राजनगर पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस के वाहन भी क्षेत्र में गश्त करती रही है, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!