Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • देवरिया: जमीन विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या

देवरिया: जमीन विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है. यहां एक जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था और इसमें ईंटों और भारी हथियारों का उपयोग हुआ था। इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की जान चली गई हैं. […]

deoria murder case
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2023 11:22:48 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है. यहां एक जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था और इसमें ईंटों और भारी हथियारों का उपयोग हुआ था। इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की जान चली गई हैं. हालांकि प्रशासन ने अभी तक 6 मौतों की पुष्टि की है।

गोली मारकर हत्या

यह घटना रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में घटित हुई थी। दो परिवारों के बीच जमीन के मामले में पुरानी विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह 8:30 बजे के करीब विवाद फिर से शुरू हुआ और इसमें हाथापाई, लाठियां और अन्य हथियारों से भी मारपीट शुरू हो गई। उसके बाद, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और कई अन्य घायल हुए हैं।

वारदात की सूचना पर पुलिस महमे में हड़कंप मच गया है। डीएम, एसपी और अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन