Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: विधानसभा में बजट पेश करेंगे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र: विधानसभा में बजट पेश करेंगे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में आज बजट पेश होने वाला है। इस बजट को राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पेश करेंगे। 2023-24 के लिए पेश करेंगे बजट एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में बजट पेश करने वाली है। बता दें कि उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र […]

विधानसभा में बजट पेश करेंगे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2023 13:53:28 IST

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में आज बजट पेश होने वाला है। इस बजट को राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पेश करेंगे।

2023-24 के लिए पेश करेंगे बजट

एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में बजट पेश करने वाली है। बता दें कि उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस वित्तीय वर्ष साल 2023-24 के लिए ये बजट पेश करने वाले हैं। इस बजट को पेश करने के लिए फडणवीस विधानसभा पहुंच चुके हैं।

विधानसभा में पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस बजट की प्रतियां को लेकर राज्य की विधानसभा में पहुंच चुके हैं। इससे पहले इन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण भी किया। बता दें कि करीब दो बजे डिप्टी सीएम बजट को पढ़ना शुरु करेंगे। महाराष्ट्र के विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरु हो चुका है और ये 26 मार्च तक चलेगा।

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का पहला बजट

गौरतलब है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद ये शिवसेना और बीजेपी गठबंधन का पहला बजट पेश होने जा रहा है। ऐसे में प्रदेशवासियों को इस बजट से बहुत सी उम्मीदे हैं। राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि स्थानीय निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट में शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को राहत देने की कोशिश की जाएगी।