Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Dev Diwali: देव दीपावली आज, काशी में 12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट

Dev Diwali: देव दीपावली आज, काशी में 12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट

लखनऊ: देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करेगी. इनमें 1 लाख दीप गाय के गोबर के बने होंगे. वहीं साफ-सफाई करके तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर एवं घाट सजाए गए हैं. देव दीपावली पर आठ लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है. इस […]

dev deepawali
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 10:43:26 IST

लखनऊ: देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करेगी. इनमें 1 लाख दीप गाय के गोबर के बने होंगे. वहीं साफ-सफाई करके तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर एवं घाट सजाए गए हैं. देव दीपावली पर आठ लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है. इस भव्य आयोजन में 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स शामिल होंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में मेहमान देव दीपावली देखेंगे।

काशी के घाटों पर ये नजारा आज दिखेगा

जब दीपों की माला काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर सजाते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे रोशनी से मां गंगा का शृंगार हुआ है. शाम के समय में इस अद्भुद दृश्य को देखकर ऐसा लगता है कि आसमां से तारे जमीन पर उतर आए हैं. इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मेहमान आते हैं. ये नजारा आज दिखेगा जब खुद भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे।

इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

दीपक उत्तरवाहिनी गंगा के 85 घाटों पर इस साल योगी सरकार की तरफ से 12 लाख और जन सहभागिता से मिलकर कुल लगभग 21 लाख से अधिक तालाबों, सरोवरों, दीप काशीवासी घाटों और कुंडों पर जलाए जाएंगे. इसके अलावा गंगा पार रेत पर भी दीपक रोशन होंगे. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक काशी आते हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन