Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तबाही पहुंची केरल; तैरते हुए शव, बिलखते लोग, बारिश ने उजाड़े सैंकड़ो घर

तबाही पहुंची केरल; तैरते हुए शव, बिलखते लोग, बारिश ने उजाड़े सैंकड़ो घर

Kerala Landslide: केरल के वायनाड में मंगलवार सुबह चूरलमाला और मुंडक्कयी में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के बाद करीब 70 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग अब भी लापता है। पानी में तैरते शव, टूटी हुई सड़कें और रोते बिलखते लोग, ये भयानक मंजर इस वक्त वायनाड का है, जहां […]

Kerala Landslide
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 12:05:57 IST

Kerala Landslide: केरल के वायनाड में मंगलवार सुबह चूरलमाला और मुंडक्कयी में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के बाद करीब 70 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग अब भी लापता है। पानी में तैरते शव, टूटी हुई सड़कें और रोते बिलखते लोग, ये भयानक मंजर इस वक्त वायनाड का है, जहां भारी बारिश ने सैकड़ों घरों को बर्बाद कर दिया।

4 गांवों हुए तबाह

भूस्खलन और बारिश ने 4 गांवों को उजाड दिया है, वहां रह रहे लोग किसी तरह से अपनी जिंदगी बचाने के लिए प्रकृति से लड़ रहे हैं। मुंडक्कई, चूरलममाला, अट्टमला और नूलपुझा भूस्खलन की चपेट में आए है। भूस्खलन के कारण इन गांवों के सैकड़ों घर मलबे में दबकर नष्ट हो गए। अकेले चूरलममाला में 200 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सेना मलबे में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर रही है। इसके लिए सेना के हेलीकॉप्टर वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं।  पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।

नेता विपक्ष ने जताया दुख

सांसद राहुल गांधी ने संसद मे भाषण देते हुए इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होने कहा मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए। महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए।”

 

राहत बचाव कार्य जारी

केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) ने दक्षिण भारत में भारतीय वायुसेना, नौसेना और सेना के स्टेशनों को वायनाड में बचाव और राहत कार्यों में मदद करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पीएमओ स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें वायनाड के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ेः-Mumbai Howrah Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे में अब तक 3 की मौत, 20 घायल