Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • RPSC पेपर लीक का मास्टर माइंड है ढाका , कई राजनीतिक नेताओं से निकले संबंध

RPSC पेपर लीक का मास्टर माइंड है ढाका , कई राजनीतिक नेताओं से निकले संबंध

जयपुर। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस ने धीरे-धीरे अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। बता दें , इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एएसपी महेंद्र पारीक हैं जो पहले भी बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश ढाका पुलिस […]

Rajasthan Exam Leak Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2022 15:03:15 IST

जयपुर। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस ने धीरे-धीरे अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। बता दें , इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एएसपी महेंद्र पारीक हैं जो पहले भी बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश ढाका पुलिस की पकड़ से दूर है। वही दूसरी तरफ उसका साला सुरेश विश्नोई पहले ही पुलिस की पकड़ में आ चुका है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेश ढाका की सोशल मीडिया प्रोफाइल को जब देखा गया तो सामने आया कि इसके कई राजनीतिक संबंध भी है। इन सब के अलावा लग्जरी लाइफ को भी फोटो के जरिये सोशल मीडिया पर दिखाया गया है। इस आरोपी का नाम पहले भी पेपर लीक मामले में आ चुका है।

अपराधी ने बताया खुद को मोटिवेशनल स्पीकर

बता दें , मास्टर माइंड सुरेश ढाका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। वो अपनी लग्जरी लाइफ के फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालता है और जिनके साथ भी राजनीतिक संबंध है उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है। वो खुद को पॉलिटिशियन और मोटिवेशनल स्पीकर बताता है। आरोपी द्वारा किए गए कुछ पोस्ट :-
• मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ की स्टोरी में क्या होगी लेकिन उसमें ये नहीं लिखा होगा कि मैंने हार मान ली है।
• मुझे कोई समझ पाया है तो वो मैं खुद ही हूं, बाकि तो सिर्फ अंदाजा लगा रहे है।

कई नेताओं के साथ है संबंध

रिपोर्ट के मुताबिक पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका बड़ा राजनीतिक रुझान भी रखता है। बता दें , इसके केवल राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश के कई नेताओं के साथ पार्टी मानते हुए की फोटो पोस्ट आरोपी ने की हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वो फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाकर बेरोजगार युवाओं को अपने चंगुल में फंसाता था और उनके सतह फ्रॉड करता था। शेयर किए हुए उसके फोटो से पता चल रहा है कि सुरेश ढाका की अच्छी राजनीतिक पहुंच है। वो कई बड़े नेता और मंत्रियों का करीबी है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार