Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • धनबाद: कोयला खदान में खूनी झड़प, ताबड़तोड़ गोलीबारी से कई घायल

धनबाद: कोयला खदान में खूनी झड़प, ताबड़तोड़ गोलीबारी से कई घायल

धनबाद: एक बार फिर झारखंड के धनबाद से कोयले को लेकर खूनी झड़प होने की खबर सामने आई है जहां कोयला उठाने के लिए दो गुट आपस में भिड़ गए. इस बीच दोनों गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं और जमकर पथराव हुआ. मौके पर इस घटना के दौरान भगदड़ जैसा माहौल बन गया. बताया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2023 20:23:53 IST

धनबाद: एक बार फिर झारखंड के धनबाद से कोयले को लेकर खूनी झड़प होने की खबर सामने आई है जहां कोयला उठाने के लिए दो गुट आपस में भिड़ गए. इस बीच दोनों गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं और जमकर पथराव हुआ. मौके पर इस घटना के दौरान भगदड़ जैसा माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद कोयला खदान के वर्चस्व को लेकर हुआ था जिसमें दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे.

कमीशन को लेकर हुआ विवाद

ये पूरा विवाद कोयले की लोडिंग को लेकर हुआ जिसके बाद हुई गोलीबारी में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही CISF समेत पांच अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पूरा मामला धनसार थाना क्षेत्र के बस्ताकोला कोलियरी स्थिति चांदमारी कोल डंप का है. बुधवार को ट्रकों में चांदमारी कोल डंप पर कोयला लोडिंग का काम किया जाना था. इसी काम को लेकर दो गुट आपस में ही भिड़ गए। ये भिड़ंत देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई जिसके बाद मौके पर दोनों गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.हमलावार एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए जहां मौके पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया. इसके बाद दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी भी हुई जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है.

आधे महीने से चल रहा है काम

धनसार, झरिया, बैंक मोड़, बोर्रागढ़ थाना की पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिस दौरान CISF के जवानों को भी मौके पर मोर्चा संभालने के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया जिसके बाद पुलिस ने सात खोखे बरामद किए हैं. बहरहाल अब हालत काबू में हैं लेकिन पुलिस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मौके पर कितने राउंड फायरिंग हुई है. धनबाद के डिप्टी एसपी अरविंद बिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वहां कोयला उठाने का काम चल रहा है जिस बीच कमीशन को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हुआ.