Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चुल्लू भर पानी में डूब मरो हिंदुओं! चुनावी सीजन में औरंगजेब का नाम लेकर सनातनियों पर क्यों भड़के फडणवीस

चुल्लू भर पानी में डूब मरो हिंदुओं! चुनावी सीजन में औरंगजेब का नाम लेकर सनातनियों पर क्यों भड़के फडणवीस

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सरगर्मियां ज़ोरों पर हैं। हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद से भाजपा में उत्साह देखी जा रही तो वहीं कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ जीत का दावा ठोक रही। सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही भाजपा को लेकर ये भी […]

Devendra Fadnavis
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2024 19:42:35 IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सरगर्मियां ज़ोरों पर हैं। हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद से भाजपा में उत्साह देखी जा रही तो वहीं कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ जीत का दावा ठोक रही। सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही भाजपा को लेकर ये भी सवाल उठ रहे हैं कि वो सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस में से किस पर दांव लगाएंगे। इन सबके बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूरे हिंदुस्तान में भगवा लहराएगा

देवेंद्र फडणवीस वायरल हो रहे वीडियो में कह रहे हैं कि संभाजी राणा का खून करने वाले औरंगजेब की समाधी पर वो असदुद्दीन ओवैसी जाकर रोता रहता है। अरे हिंदुओं शर्म करो, चुल्लू भर पानी में डूब मरो। अरे ओवैसी सुन ले कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर। अब तो भगवा लहराएगा पूरे हिंदुस्तान पर। देवेंद्र फडणवीस का वीडियो सुनकर हिंदू जोश में आ रहे हैं।

बटेंगे तो कटेंगे की राह

बता दें कि फडणवीस का यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब भाजपा खुलकर हिंदुत्व का राजनीति कर रही है। सीएम योगी द्वारा दिए गए बटेंगे तो कटेंगे बयान के बाद से बीजेपी एक बार फिर से मुखर होकर हिंदुत्व पॉलिटिक्स करने में लगी हुई है। आरएसएस प्रमुख भागवत और पीएम मोदी भी हिन्दुओं को बांटने को लेकर विपक्ष पर हमला कर रहे हैं। सबको एकजुट रहने को कहा जा रहा है।

 

जया किशोरी ने दो लाख की गाय के चमड़े वाली बैग पर दी सफ़ाई, बोलीं- साध्वी नहीं हूं