Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO : 10 बजे के बाद DJ वाले ने किया गाने बजाने से इनकार तो नशे में धुत मेहमानों ने जमकर पीटा

VIDEO : 10 बजे के बाद DJ वाले ने किया गाने बजाने से इनकार तो नशे में धुत मेहमानों ने जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के आगरा से डीजे वाले को पीटने का मामला सामने आया है. जहां शादी में आए मेहमानों ने डीजे वाले की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल डीजे वाले ने रात 10 बजे के बाद गाने बजाने से माना कर दिया था जिसके बाद ये घटना घटित हुई.

Disc Jockey Agra
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2018 13:22:50 IST

आगरा. शादी या किसी भी समारोह में डीजे वालों को सख्त मनाई है कि वो रात 10 बजे के बाद डीजे न बजाए. जबकि यूपी के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप चौंक उठेंगे. जी हां, आगरा में एक डिस्क जॉकी ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने से इनकार कर दिया तो इस बात पर मेहमान आग बबूला हो गए और गाने बजाने वाले शख्स की जमकर पिटाई कर दी.

आगरा में आयोजित इस शादी में डीजे वाले को सिर्फ इस बात पर बुरी तरह पीटा गया क्योंकि वो 10 बजे के बाद गाना नहीं बजा रहा था. गुस्से में लाल-पीले हुए मेहमानों ने न आव देखा न ताव बस जमकर डीजे वाले की पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेहमान डीजे वाले के साथ मार-पिटाई और धक्का मुक्का कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये शादी आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र स्थित बंधन मैरिज होम में आयोजित हुई. 20 फरवरी 2018 को इस शादी में करीब 10 बजे से ज्यादा देर तक डीजे बज चुका था, जिसके बावजूद मेहमान जिद्द करने लगे कि गाने अभी बंद न करें. जिसके बाद डिस्क जॉकी अपनी सामान समेट करना लौटने की तैयारी करने लगा. जिसके बाद मेहमानों ने डीजे वाले को पीटना और गाली गलोच देना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ मेहमानों ने शराब पी रखी थी.

सैटरडे- सैटरडेगाने पर करण जौहर का डांस देख अभिषेक बच्चन ने दिया ये रिएक्शन

गुरुग्राम: 7वीं के छात्र ने भरा नाबालिग छात्रा की मांग में सिंदूर, जाना पड़ा बाल सुधार गृह

गुरुग्राम: 7वीं क्लास के स्टूडेंट ने दी टीचर और बेटी को रेप की धमकी, दूसरे ने किया कैंडल लाइट डिनर और सेक्स के लिए इनवाइट

Tags