Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दुनिया की इन जगहों पर तो भूलकर भी न जाएँ, खुद ही जान लें वजह

दुनिया की इन जगहों पर तो भूलकर भी न जाएँ, खुद ही जान लें वजह

नई दिल्ली: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देश प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। लेकिन ऐसे में अगर आप अपना वेकेशन प्लान करने का सोच कर रहे हैं तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ नहीं जाना ही बेहतर होगा। इन जगहों का एक्यूआई बहुत ज्यादा है जो सेहत […]

दुनिया की इन जगहों पर तो भूलकर भी न जाएँ, खुद ही जान लें वजह
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2023 16:08:03 IST

नई दिल्ली: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देश प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। लेकिन ऐसे में अगर आप अपना वेकेशन प्लान करने का सोच कर रहे हैं तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ नहीं जाना ही बेहतर होगा। इन जगहों का एक्यूआई बहुत ज्यादा है जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है।

आपको बता दें, लाहौर पाकिस्तान की सबसे प्रदूषित जगहों में से एक माना जाता है. यहाँ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 180 और पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 2.5 है। यहाँ की जलवायु स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इसके बाद अफगानिस्तान के काबुल शहर की हवा भी प्रदूषण से भरी हुई है। WHO के अनुसार, काबुल 5 गुना अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इन दो जगहों पर घूमने जाने से बचे।

 

दिल्ली के मौसम का हाल भी जान लें

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर हल्की ठंड ने वापसी कर ली है। वहीं सुबह के वक्त धुंध देखने को मिल रही है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई है। दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों मं आज सुबह के वक्त कोहरा नजर आया और तापमान में भी नमी देखने को मिल रही है। हालाँकि फरवरी महीने के बीच में पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़कर 33 डिग्री तक पहुंच गया था, मंगलवार को एनसीआर में लोगों को सुबह सूरज निकलते ही पसीना आने लगा था, हालांकि बुधवार से शहर में दोबारा ठंड की आहट आने लगी है। आज भी कुछ ऐसा ही हालात देखने को मिलेंगे।

 

मौसम विभाग ने क्या कहा ?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत कोहरे और हल्की ठंड से हुई है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री पहुंचने की संभावना है। कल यानी 24 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन 25 फरवरी से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगेगा और गर्मी का पुराना दौर वापस लौटेगा।

वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, एक बार फिर 25 फरवरी के आसपास मौसम के बदलने की उम्मीद है। मौसम के बदलाव के साथ ही हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान एक बार फिर बढ़ेगा। इसी से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर गर्मी देखी जा सकती है।

 

हवा की गुणवत्ता में सुधार

वहीं अगर प्रदूषण की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली- एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा रहा है। हालाँकि , दिल्ली में औसत एक्यूआई आज भी खराब स्थिति में ही बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यानि 23 फरवरी की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 277 दर्ज किया गया है। बुधवार को यह इसी समय 284 दर्ज किय गया था।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक