Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हलाला करते हो तब शर्म नहीं आती? शमी की बेटी ने खेली होली तो भड़क गए मौलाना, हसीन जहां ने कठमुल्लों की उधेड़ दी इज्जत

हलाला करते हो तब शर्म नहीं आती? शमी की बेटी ने खेली होली तो भड़क गए मौलाना, हसीन जहां ने कठमुल्लों की उधेड़ दी इज्जत

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद अब उनकी बेटी आयरा कट्टरपंथी मौलानाओं के निशाने पर आ गई है। अब शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने मौलानाओं को जवाब दिया है।

haseen jahan
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2025 10:11:34 IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद अब उनकी बेटी आयरा कट्टरपंथी मौलानाओं के निशाने पर आ गई है। दरअसल, शमी की बेटी की होली खेलते हुए एक तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर मुस्लिम जमात के लोग भड़क गए और कहा कि उसने नाजायज काम किया है। होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। अब शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने मौलानाओं को जवाब दिया है।

हलाला के समय क्या हो जाता है?

हसीन जहां ने कहा कि होली खेलकर मेरी बेटी ने कोई गुनाह नहीं किया है। जब मर्द गलत काम करता है , लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होती है ,तब क्यों चुप रहते हो? जब हलाला कराया जाता है, रेप करके फेंक दिया जाता है, तब ये मौलाना लोग कहाँ चले जाते हैं? बता दें कि बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि रंग खेलना पूरी तरह से शरीयत के खिलाफ है और ये नाजायज भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

पहले भी दी थी नसीहत

मौलाना ने कहा कि वो छोटी बच्ची है, ना-समझी में उसने होली खेल लिया होगा, ये कोई गुनाह नहीं है। लेकिन अगर वह समझदार है और फिर इसके बाद भी वो होली खेलती है तो फिर यह पूरी तरह से शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि मैंने​​​​​​ पहले भी मोहम्मद शमी को नसीहत दी थी, लेकिन वो नहीं माने। अब उनकी बेटी का हिंदुओं का त्योहार मनाते हुए वीडियो सामने आया है।

 

3 शादियां करके भी बाप नहीं बन पाया हाथरस वाला बलात्कारी प्रोफ़ेसर, नाम सुनकर अब थूक रहे गांव वाले

 

हम कब तक भाईचारे से रहें? नागपुर हिंसा में मुस्लिमों ने तोड़ दिया दुकान तो दहाड़े मारकर रोया यह आदमी, बोला मुझे हिंदू होने की मिली सजा

Tags

Holi 2025