Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब : सड़क दुर्घटना में रींगस सीएचसी के चिकित्सक पूनिया सहित 5 की मौत

पंजाब : सड़क दुर्घटना में रींगस सीएचसी के चिकित्सक पूनिया सहित 5 की मौत

चंडीगढ़, खंडेला रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डा.सतीश पूनिया की कार सोमवार तेज रफ़्तार बस की चपेट में आ गयी. कार में उनके साथ 5 अन्य परिवार के सदस्य भी थे. जहां इस हादसे में डा. पूनिया सहित परिवार के 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घूमने गए […]

dr. satish pooniya accident
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 22:20:54 IST

चंडीगढ़, खंडेला रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डा.सतीश पूनिया की कार सोमवार तेज रफ़्तार बस की चपेट में आ गयी. कार में उनके साथ 5 अन्य परिवार के सदस्य भी थे. जहां इस हादसे में डा. पूनिया सहित परिवार के 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

घूमने गए थे पूनिया

खंडेला रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नामी डॉक्टर सतीश पूनिया की गाड़ी परिवार समेत एक बस की चपेट में आ गयी. जहां गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होकर नहर में गिर गयी. अबतक पांच लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. जहां अभी भी 2 परिवार के सदस्यों की नहर में तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार पूनिया अपने परिवार के साथ बीते दिनों छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हुए थे. जिस बीच उनके और परिवार के साथ ये दुर्घटना हो गयी.

नहर में जा गिरी बस

वहीं गाड़ी से टकराने के बाद बस ने भी अपना संतुलन खो दिया और बस भी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी. इस घटना की सूचना मिलते ही कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व डॉ पूनिया के गांव ठीकरिया में मातम छा गया है. हादसे में डा. पूनिया की पत्नी सरिता पूनिया, पुत्र दक्ष, पुत्री गुड़िया, साला राजेश पुत्र घासीराम देवंदा निवासी मूंगा वाली नांगल ढोढसर व राजेश की पत्नी एवं एक बच्ची की मौत की खबर सामने आयी है. पूरा इलाका और ठीकरिया गांव इस समय इस हादसे से स्तब्ध है.

बचाव में लगी गोताखोरों की टीम

रेसक्यू टीम और गोताखोरों की मदद से अबतक केवल पांच लोगों को ही नहर से बाहर निकाला जा सका है. वहीं दो अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है. इसके अलावा हादसे का शिकार हुई कार को भी बड़ी मुश्किल और मेहनत के बाद नहर से निकाला जा चुका है. हादसे को लेकर अभी भी गोताखोरों की टीम आखरी दो लोगों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल