Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Ramlala Pran Pratishtha: ‘बाबरी मस्जिद के लिए अल्लाह से दुआ…’, राम मंदिर पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

Ramlala Pran Pratishtha: ‘बाबरी मस्जिद के लिए अल्लाह से दुआ…’, राम मंदिर पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) ने ऐसा बयान दिया है, जिस […]

SP leader Shafiqur Rahman,
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 10:33:40 IST

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर अब चर्चा तेज हो गई है। सपा सांसद बर्क ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होगा उस दिन मैं अल्लाह से बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) वापस मिलने की दुआ करुंगा, उन्होंने आगे कहा कि हमारी मस्जिद को ताकत के बल पर गिरा दिया गया।

क्या बोले डॉ बर्क?

शफीकुर्रहमान बर्क उत्तर प्रदेश की संभल सीट से सांसद हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस अवसर पर अयोध्या में भव्य समारोह होने वाला है। सपा सांसद से जब राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह इस समारोह में बिल्कुल नहीं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन मंदिर का उद्घाटन होगा उस दिन वो अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआं करेंगे।

‘ताकत के बल पर मस्जिद तोड़ दिया’

सपा सांसद बर्क ने कहा कि दुनिया के अंदर सभी धर्मों के लोग मौजूद हैं लेकिन, कभी ऐसा काम नहीं हुआ कि इस तरह से मस्जिद को तोड़ कर या समाप्त करके उसके बाद उसकी जगह मस्जिद ही नहीं रखी जाए बल्कि उस पर मंदिर बनवा दिया जाए, यह कौन सी इंसानियत है, बल्कि इंसानियत की रवायत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि धर्म के भी खिलाफ है और संविधान के भी खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि ताकत के बल पर मस्जिद को खत्म किया गया है।