Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बाल पकड़कर घसीटा और मार दी गोली, बलात्कार पीड़िता की हत्या से दहला यूपी

बाल पकड़कर घसीटा और मार दी गोली, बलात्कार पीड़िता की हत्या से दहला यूपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में बदमाशों ने दुष्कर्म पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ गाजियाबाद से संभल आई थी। तीनों बाइक से घर जा रहे थे तो रास्ते में बदमाशों ने बाल पकड़कर लड़की को नीचे खिंचा और गोली मारकर […]

संभल
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2024 11:00:04 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में बदमाशों ने दुष्कर्म पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ गाजियाबाद से संभल आई थी। तीनों बाइक से घर जा रहे थे तो रास्ते में बदमाशों ने बाल पकड़कर लड़की को नीचे खिंचा और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानिए पूरा मामला

घटना संभल के थाना कैला देवी थाना इलाके का बताया जा रहा। गांव भमौरी पट्टी में आधी रात को पीड़िता की हत्या कर दी गई। वह अपनी मां और भाई के साथ गाँव जा रही थी। मृतका के भाई का कहना है कि वह अपनी मां-बहन को बाइक से लेकर जा रहा था। तभी गांव के बाहर कार से आए दो बदमाशों ने उनकी बहन को घसीटकर निकाला और गोली मार दी।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित परिवार का कहना है कि वो गाजियाबाद से बस से आ रहे थे। बस लेट हो गई थी, इस वजह से रात ज्यादा हो गई। लड़की का भाई बस अड्डे खुद मां-बहन को लेने गया था। वो लोग गांव के बाहर स्कूल के पास पहुंचे थे कि दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लड़की के बाल पकड़कर नीचे उतारा। उसे वहीं गोली मार दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना के तफ्तीश में जुट गई है।

 

हिंदुओं के जिंदा होने पर जोरदार तमाचा! बाला जी मंदिर के प्रसाद में बीफ मिलने पर संतों का तांडव शुरू