Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पहले खुद बलात्कार कर लड़कियों से कराता था देह-धंधा, महाकुंभ गए पति-पत्नी तो नाबालिग ने पीछे से कर दिया कांड

पहले खुद बलात्कार कर लड़कियों से कराता था देह-धंधा, महाकुंभ गए पति-पत्नी तो नाबालिग ने पीछे से कर दिया कांड

पटना पुलिस ने लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले पति-पत्नी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन लड़कियों को मुक्त कराया है

patna sex racket news
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2025 09:17:08 IST

पटना। बिहार में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट को पति-पत्नी मिलकर चलाते थे और घर से भागी लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे देह व्यापार करवाते थे। जक्कनपुर थाने की पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पटना के खासमहल में छापेमारी की गई। पुलिस ने तीन लड़कियों को मुक्त कराया है। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी गिरोह का सरगना आदित्य आनंद उर्फ ​​अमन और उसकी पत्नी फरार हो गए।

तीन लड़कियों को बचाया

फ्लैट पर छापेमारी कर पुलिस ने जिन तीन लड़कियों को मुक्त कराया है, उनमें एक कदमकुआं, दूसरी मधेपुरा और तीसरी आरा की रहने वाली है। ये तीनों पिछले दो महीने से दंपत्ति के कब्जे में थीं। इनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। कदमकुआं थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दंपत्ति प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए हैं। जब पति-पत्नी कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए, तो मौका पाकर कदमकुआं की नाबालिग लड़की ने किसी के फोन से अपने परिजनों को पूरी बात बता दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कदमकुआं और जक्कनपुर थाने की पुलिस ने खासमहल में छापेमारी कर उस नाबालिग लड़की समेत तीन लड़कियों को मुक्त कराया।

घर से भागी लड़कियों का फंसाते थे दंपत्ति

दरअसल, कदमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की नाबालिग है और वह 22 दिसंबर को घर से भागकर पटना जंक्शन पहुंची थी। वहां उसकी मुलाकात आदित्य से हुई। उसने उसे नौकरी का लालच दिया और खासमहल स्थित अपने फ्लैट पर ले आया। वहां उसने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे जबरन देह- धंधा कराने लगे। फिलहाल  पुलिस पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ेंः- ‘छुट्टी दो वरना मार दूंगा’, खून से सना चाकू लेकर सड़क पर लहरा रहा था कर्मचारी, फिर जो हुआ…

केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को CM नहीं बनाएगी बीजेपी! नड्डा ने बुलाकर साफ-साफ कहा…

 

Tags

bihar news