Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तरी कर्नाटक के चार गांवों में कांपी धरती. 2.7 तीव्रता का आया भूकंप

उत्तरी कर्नाटक के चार गांवों में कांपी धरती. 2.7 तीव्रता का आया भूकंप

बंगलुरु: कर्नाटक के रायचूर जिले के लिंगसुगुर तालुक के चार गांवों में हल्का भूकंप महसूस किया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने आज यानी मंगलवार को दी है. भूकंप का झटका रात 2 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 दर्ज की गई. इस घटना से रात […]

earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 14:30:48 IST

बंगलुरु: कर्नाटक के रायचूर जिले के लिंगसुगुर तालुक के चार गांवों में हल्का भूकंप महसूस किया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने आज यानी मंगलवार को दी है. भूकंप का झटका रात 2 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 दर्ज की गई. इस घटना से रात के समय में विजयादशमी उत्सव मना रहे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के झटके गेज्जलाघट्टा, वीरपुरा, निलोगल और हट्टीगांवों में महसूस किए गए. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि हट्टी गांव के तीन किलोमीटर के आसपास भूकंप झटके महसूस किए गए. इस भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

ताइवान में भूकंप के तेज झटके

ताइवान की राजधानी ताइपे में आज सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप से ताइपे में इमारतें हिलने लगी. हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्व तट के निकट समुद्र में था।

नेपाल में भी आया भूकंप

आज सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी काठमांडू में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था.

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन