Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तरकाशी में आधी रात को महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता

उत्तरकाशी में आधी रात को महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप के तेज झटके से धरती कांप गई. इससे सोते हुए लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए। इस भूकंप के तेज झटके को रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र राजधानी देहरादून से करीब 140 किमी दूर रहा […]

Uttarkashi Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2023 10:20:53 IST

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप के तेज झटके से धरती कांप गई. इससे सोते हुए लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए। इस भूकंप के तेज झटके को रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र राजधानी देहरादून से करीब 140 किमी दूर रहा और इसका गहराई 5 किलोमीटर रही। इस सबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि भूकंप से संबंधित क्षेत्र से जानकारी ली जा रही है, फिलहाल अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप की गहराई 5 किमी

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक आधी रात 02:02:10 पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। 5 किलोमीटर गहराई के साथ अक्षांश 31.04 और लंबाई 78.23 था। इससे पहले उत्तरकाशी में 3 नवंबर को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र बिंदु नेपाल में था और इसकी गहराई 10 किमी थी। इस दौरान भूकंप के तीन झटके महसूस किए थे। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल के जाजरकोट जिले के पैक गांव में इस भूकंप का केंद्र था और इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई थी।

5 अक्टूबर को भी आया था भूकंप

वहीं उत्तरकाशी में 5 अक्टूबर को भी 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक लोगों ने सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए थे जिसकी तीव्रता 3.2 रही।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन