Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED ने की शिकायत, बार-बार समन भेजने पर भी नहीं हो रहे हाजिर

सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED ने की शिकायत, बार-बार समन भेजने पर भी नहीं हो रहे हाजिर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, बार-बार समन भेजने के बाद भी हाजिर न होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। ईडी ने पीएमएलए (PMLA) कोर्ट में बताया कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश […]

CM kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2024 20:20:36 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, बार-बार समन भेजने के बाद भी हाजिर न होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। ईडी ने पीएमएलए (PMLA) कोर्ट में बताया कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं और वो एक पब्लिक सर्वेंट हैं। बता दें कि अदालत में इस मामले की 7 फरवरी को सुनवाई होगी।

क्राइम ब्रांच ने दिया नोटिस

वहीं इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे। इसी मामले में सबूत मांगने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम सीएम आवास गई थी। क्राइम बेरांच की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल से इस मामले में तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

क्या कहा केजरीवाल ने?

मुक्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे क्राइम ब्रांच के इन पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या दोष है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। लेकिन इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस तरह की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि इनके राजनीतिक आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? लेकिन मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ मालूम है? सिर्फ दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से विधायक तोड़कर सरकारें गिराई गईं, आपको तो सब पता है? फिर यह ड्रामा क्यों।