Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम केजरीवाल को ED की नोटिस पर AAP बोली- इससे साफ हो गया कि केंद्र सरकार…

सीएम केजरीवाल को ED की नोटिस पर AAP बोली- इससे साफ हो गया कि केंद्र सरकार…

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर अब आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ईडी ने 2 तारीख का नोटिस अब अरविंद केजरीवाल […]

AAP Spoksperson Saurabh Bhardwaj
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2023 06:31:32 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर अब आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ईडी ने 2 तारीख का नोटिस अब अरविंद केजरीवाल को भेजा है, उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी को ख़त्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसलिए कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाए और आप को ख़त्म कर दिया जाए।

शराब नीति मामले में होगी पूछताछ

बता दें कि ईडी ने दो नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनको दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई इसी साल अप्रैल में पूछताछ कर चुकी है।

चार्जशीट में नाम

खबरों के अनुसार, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी सीएम केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी। ईडी ने इस मामले में दाखिल अपने आरोपपत्रों में कई बार सीएम केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है और कहा है कि आरोपी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के संबंध में उनके संपर्क में थे। बता दें कि बाद में इस आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया।