Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र की नासिक सीट पर एकनाथ शिंदे की पार्टी ने इस नेता को बनाया प्रत्याशी

महाराष्ट्र की नासिक सीट पर एकनाथ शिंदे की पार्टी ने इस नेता को बनाया प्रत्याशी

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने लोकसभा चुनाव के लिए नासिक निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के आधिकारिक प्रत्याशी का एलान कर दिया है. सीएम शिंदे ने इस सीट से हेमंत गोडसे को मौका दिया है. वहीं हेमंत गोडसे का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के प्रत्याशी राजाभाऊ वाजे के साथ होगा. नासिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में […]

Hemant Godse
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2024 16:33:25 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने लोकसभा चुनाव के लिए नासिक निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के आधिकारिक प्रत्याशी का एलान कर दिया है. सीएम शिंदे ने इस सीट से हेमंत गोडसे को मौका दिया है. वहीं हेमंत गोडसे का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के प्रत्याशी राजाभाऊ वाजे के साथ होगा. नासिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. जिसका परिणाम 4 जून को आएगा.

आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के हेमंत गोडसे 563599 वोटों के साथ विजेता रहे थे, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के समीर मगन भुजबल 271395 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं जीत का अंतर 292204 वोट था.

कौन हैं हेमंत गोडसे?

3 अगस्त 1970 को हेमंत गोडसे का जन्म हुआ था. हेमंत गोडसे भारत की 17वीं लोकसभा के सदस्य हैं. वे महाराष्ट्र के नासिक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जो शिवसेना के सदस्य हैं. वे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सदस्य थे और साल 2009 के चुनावों में इसी निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा था, लेकिन एनसीपी के समीर भुजबल से 24 हजार वोटों से हार गए थे.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला